बाज़ारराष्ट्र

डीजल मूल्य नियंत्रण मुक्त

नई दिल्ली | एजेंसी: केन्द्र सरकार ने डीजल को मूल्य नियंत्रण से बाहर कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि सरकार ने डीजल मूल्य नियंत्रण मुक्त करने का फैसला किया है.

जेटली ने संवाददाताओं से कहा, “डीजल की कीमत अब बाजार आधारित होगी और लागत के आधार पर उपभोक्ताओं को उसकी कीमत अदा करनी होगी.”

उन्होंने कहा, “पेट्रोल मूल्य की तरह ही डीजल की कीमत अब बाजार से तय होगी. पिछले कुछ महीनों में डीजल की कीमत 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई जाती रही है.”

जेटली के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और घरेलू मांग पर अब डीजल मूल्य निर्धारित होगी.

जेटली ने कहा, “डीजल की कीमत अब नीचे आएगी क्योंकि पिछले कुछ समय में वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है.”

error: Content is protected !!