पोलियो के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार: WHO
इस्लामाबाद | एजेंसी: विश्व स्वास्थ्य संगठन की पोलियो पर टिप्पणी से पाकिसतान की खासी किरकिरी हो रही है. उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में पोलियो के करीब 80 फीसदी मामलों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. डब्ल्यूएचओ द्वारा गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, “यह स्थिति बच्चों को शुरू में पोलियो का टीका नहीं लगाए जाने, उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में चरमपंथियों द्वारा टीकाकरण प्रतिबंधित किए जाने और पोलियो टीकाकरण कर्मियों की हत्या और जानलेवा हमलों के डर का परिणाम है.”
‘डॉन’ के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया, “बच्चों को पोलियो का टीका लगने और टीका कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाना जरूरी है, ताकि पोलियो टीकाकरण अभियान पूरा किया जा सके.” गौरतलब है कि पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पोलियो मुक्त घोषित किया है परन्तु पाकिस्तान में पोलियों के नये मामले सामने आने से भारत में पोलियो की नई शुरुआत हो सकती है.