इंदौर में दिनदहाड़े 9 लाख की लूट
इंदौर | एजेंसी: मध्यप्रदेश के इंदौर में दिनदहाड़े 9लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया गया. हालांकि लुटेरे के साथी को पकड़ लिया गया है. इंदौर में बैंक में पैसा जमा करने गए एक कंपनी कर्मचारी से बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर में नौ लाख रुपये लूट लिए, लुटेरों के एक साथी को लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि देवास नाका रोड पर स्थित राजपाल टोयटा कंपनी का कर्मचारी विनोद सिंह जीप से ड्राइवर के साथ पोलोग्राउंड क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक में नौ लाख रुपये जमा करने गया था. जीप से उतरकर वह जैसे ही बैंक के मुख्यद्वार पर पहुंचा, पीछे से आए तीन लोगों ने उसके दोनों हाथों पर चाकू से वार किया और पैसों से भरा बैग छीनकर भागने लगे.
बताया गया है कि पीड़ित विनोद के चिल्लाने पर बैंक के दरवाजें में तैनात सुरक्षाकर्मी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो बार हवाई फायर की और वहां मौजूद पुलिस के एक सेवानिवृत्त जवान ने भागते बदमाश का पीछा कर पकड़ लिया. उसके इस साहसी काम में दो-तीन और जवानों ने मदद की. लुटेरे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.