कलारचना

‘बैंग बैंग’ की भारतीय कमाई 150 करोड़

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘बैंग बैंग’ लगातार कमाई का रिकॉर्ड बनाती जा रही है. वैसे भी आजकल किसी फिल्म की सफलता उसके अभिनय से नहीं, कमाई से आंकी जाती है. इस लिहाज से फिल्म ‘बैंग बैंग’ एक सफल फिल्म कही जा सकती है. संपूर्ण मनोरंजन फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने भारत में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. एक बयान में कहा गया है कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘बैंग बैंग’ की शुद्ध कमाई 154 करोड़ रुपये है और कुल वैश्विक कमाई 290.97 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

दो अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने विदेशी बाजारों में 11 दिनों में 70 करोड़ रुपये कमाए हैं.

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत ‘बैंग बैंग’ न केवल भारत, बल्कि मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में भी दर्शकों को पसंद आई है.

फॉक्स स्टार स्टूडियो निर्मित यह फिल्म 140 करोड़ रुपये के बजट से बनी है. इस फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने बालीवुड को ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की नई सफल जोड़ी दी है.

error: Content is protected !!