मोदी को उम्मीद, सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा
नई दिल्ली | एजेंसी: पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे संघर्षविराम उल्लंघन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. 2003 के द्विपक्षीय युद्ध विराम समझौते का पाकिस्तान द्वारा बार-बार किए जा रहे उल्लंघन के बारे में एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, “सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.”
प्रधानमंत्री ने यहां 82वें वायुसेना दिवस पर आयोजित समारोह में वायुसेना अध्यक्ष अरुप राहा के एट होम अवसर पर कहा, “सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए.
जम्मू एवं कश्मीर में बीते छह अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से हालिया संघर्ष विराम संधि के उल्लंघन की शुरुआत के बाद से अब तक पाकिस्तानी गोलीबारी में मरने वालों की संख्या सात और घायलों की संख्या 55 हो गई है.