पास-पड़ोस

आंध्र, ओडिशा तट को छुएगा चक्रवाती तूफान

भुवनेश्वर | एजेंसी: चक्रवाती तूफान उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्र तट को रविवार दोपहर तक पार कर लेगा. यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, “उत्तरी अंडमान सागर और इसके नजदीकी इलाके में तीव्र दबाव ने हुडुड चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है और बुधवार सुबह उत्तरी अंडमान सागर और इसके समीप दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया.”

आईएमडी के मुताबिक, “यह अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को पार कर रहा है और लांग द्वीप के करीब है. इसके बाद यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ेगा और अगले 24 घंटे के भीतर तेज चक्रवात का रूप ले लेगा. इसके पश्चात यह भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा और उत्तरी आंध्र प्रदेश और इसके समीप ओडिशा के समुद्र तट को 12 अक्टूबर की दोपहर तक पार कर लेगा.”

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और जो समुद्र में पहले से हैं, उन्हें तत्काल वापस आने को कहा गया है.

error: Content is protected !!