चपरासी के हाथ गवर्नर को भेजा ज्ञापन
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चपरासी के हाथ मंगलवार को गवर्नर को ज्ञापन भेजा. उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ कांग्रेस का एक प्रतिनिधी मंडल गवर्नर से मिलकर धान खरीदे के सिलसिले में ज्ञापन सौंपना चाहता था. बताया जा रहा कि गवर्नर ने समूचे प्रतिनिधी मंडल से मिलने के बजाय नियत संख्या में प्रतिनिधियों से मिलने की अनुमति दी थी.
समूचे प्रतिनिधी मंडल को गवर्नर से मिलने का मौका न देने पर कांग्रेस के प्रतिनिधी मंडल ने चपरासी के हाथ गवर्नर को ज्ञापन भेज दिया.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस धान खरीद पर छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय का विरोध कर रहें हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों से प्रति एकड़ जमीन पर 10 क्विंटल धान ही खरीदा जायेगा. जबकि छत्तीसगढ़ के किसान प्रति एकड़ इससे ज्यादा धान का उत्पादन करते हैं.