रायपुर

रायपुर में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के सभी जूनियर डॉक्टर मंगलवार से दो दिन की हड़ताल पर चले गए हैं. अस्पताल में 240 जूनियर डॉक्टर हैं. मरीजों को देखने और दवा देने का काम ज्यादातर जूनियर डॉक्टर ही करते हैं. इस हड़ताल से इमरजेंसी यूनिट को हालांकि दूर रखा गया है. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि बाकी राज्यों की तुलना में उन्हें कम छात्रवृत्ति दी जाती है. उन्हें 30 हजार रुपये ही दिए जाते हैं, जबकि दिल्ली, बीएचयू और अन्य जगहों पर 50 हजार रुपये से ऊपर छात्रवृत्ति दी जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ही एडहॉक में जॉइन करने वाले एमबीबीएस डॉक्टरों को 50 हजार रुपये से ज्यादा वेतन दिया जाता है. इसलिए उनकी भी छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए.

हड़ताली डॉक्टरों की अन्य मांगों में सुरक्षा, कैंटीन और स्वच्छ पानी के लिए आरओ वाटर सिस्टम लगाया जाना भी शामिल हैं.

error: Content is protected !!