कलारचना

‘बैंग बैंग’, ‘हैदर’ ने मंत्रमुग्ध किया

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: ‘नीरस’, ‘दिशाहीन’, ‘बेतुकी’ और ‘बेदम’ करार दिए जाने के बावजूद ‘बैंग बैंग’ रिलीज के पहले दिन ही 27.54 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही. जबकि उसी दिन रिलीज हुई ‘हैदर’ ने अपेक्षाकृत 6.14 करोड़ रुपये कमाए. कथित तौर पर 180 करोड़ और 24 करोड़ रुपये के बजट से बनी क्रमश: ‘बैंग बैंग’ व ‘हैदर’ इस गुरुवार को रिलीज हुई.

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘बैंग बैंग’ में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं.

वहीं, ‘हैदर’ में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी एक ऐसे युवा के इर्दगिर्द घूमती है जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है.

एक बयान में कहा गया कि ‘बैंग बैंग’ देशभर में 90 फीसदी काउंटरों पर कब्जे के साथ रिलीज हुई और इसका काउंटरों पर दिनभर दौड़ना जारी है.

बयान में कहा गया कि ‘हैदर’ को पूरी दुनिया के समीक्षकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शकों से मिल रही तारीफें बढ़िया हैं. ‘हैदर’ ने मेट्रो और विशेषकर मुंबई, पुणे, दिल्ली/एनसीआर, बेंगलुरू, हैदराबाद में अच्छी कमाई की है.

error: Content is protected !!