छत्तीसगढ़

समितियों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने धान बेचने के लिये किसानों द्वारा कराये जाने वाले पंजीयन की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. समितियों में धान खरीदी एक दिसम्बर 2014 से शुरू की जावेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उल्लेखनीय है कि धान बेटने के लिये कराये जाने वाले पंजीयन की सीमा 10 अक्टूबर तक थी.

बैठक में मंत्रिपरिषद ने बीज नीति का भी अनुमोदन कर दिया. इसी नीति के उददेश्यों में कृषि एवं उद्यानिकी फसलों के बीज तथा पौध सामग्री के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाना, बीज एवं पौध सामग्री उत्पादन के लिए अधोसंरचना को सुदृढ़ करना, संकर बीज उत्पादन में राज्य को हब के रूप में विकसित करना, निजी क्षेत्र में बीज उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहन देना, बीज निर्यात को बढ़ावा देना, बीज गुणवत्ता नियंत्रण और बीज अनुसंधान कार्य को सुदृढ़ करना तथा राज्य में बीज ग्रिड की स्थापना करना शामिल हैं.

error: Content is protected !!