राष्ट्र

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी. यह जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. वी. राव ने राज्य के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी. प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा के कारण मंत्रिमंडल की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की.

मंत्रिमंडल की सिफारिश को राष्ट्रपति भवन भेजा जाएगा.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के 15 साल पुराने गठबंधन के टूट जाने के बाद कांग्रेस अल्पमत में आ गई थी. गौरतलब है कि राज्य में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. दूसरी तरफ भाजपा तथा शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन भी टूट चुका है.

जानकारों का मानना है कि मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन पर, राष्ट्रपति की मुहर लगना तय है. इससे महाराष्ट्र में होने वाला चुनाव दिलचस्प हो गया है.

error: Content is protected !!