तकनीक

ब्लैकबेरी ने उतारा नया पार्सपोर्ट स्मार्टफोन

टोरंटो | एजेंसी: ब्लैकबेरी ने पारंपरिक उद्योग और सरकारी उपभोक्ताओं का दिल जीतने के लिए नया 4.5 इंच का वर्गाकार पार्सपोट स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. इस स्मार्टफोन की वर्गाकार स्क्रीन इसे ब्लैकबेरी के पिछले सभी मोबाइल फोन से अलग बनाती है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, ब्लैकबेरी ने अपने चिरपरिचित क्व र्टी कीबोर्ड का नया संस्करण भी लांच किया है.

ब्लैकबेरी के उपकरण व्यवसाय प्रमुख रॉन लुक्स ने कहा, “हमें लगता है कि यह हमारी उम्मीद से भी परे जाएगा, लेकिन उसके लिए अभी रुककर थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि वर्गाकार फोन का कहीं न कहीं एक तरह से ध्रुवीकरण हो रहा है.”

ब्लैकबेरी के इस नए वर्गाकार पार्सपोर्ट फोन की कीमत अमेरिका में 599 डॉलर है.

कंपनी ने घोषणा की है कि ब्लैकबेरी इसके अलावा जल्द ही क्लासिक नाम का नया फोन भी लांच करने वाला है, जो ब्लैकबेरी बोल्ड से मिलता-जुलता होगा.

इंटरनेशनल डाटा कार्पोरेशन के हालिया आंकड़ों के अनुसार साल की दूसरी तिमाही में ब्लैकबरी ने ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में एक फीसदी से भी कम कमाई की है.

error: Content is protected !!