मंगलयान: चीन ने भारत को सराहा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: चीन ने भारत के मंगलयान के प्रथम प्रयास में ही मंगल की कक्षा में प्रवेश को सराहा है. इसके लिये पड़ोसी चीन ने इसरो की भी सराहना की है. चीन के अधिकारिक समाचार पीपुल्स डेली ने भारत के मंगलयान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने पर टिप्पणी की है कि ” भारत अपने पहले ही प्रयास में मंगल पहुंचा”. गौरतलब है कि इसमें चीन भी अब तक सफल नहीं हो सका है.
चीनी अखबार ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के कथन तथा बधाइयों को अपने अखबार में प्रमुखता दी है तथा मोदी के कथन को देहराया है ” भारत मंगल तक पहुंचा, भारत पहला देश है जिसने प्रथम प्रयास में ही सफलता पाई है”.
गौरतलब है कि भारत तथा चीन को पड़ोसी होने के बावजूद भी आपसी प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जाता है. चीन की सैन्य क्षमता भारत से कहीं बेहतर है. बुधवार के मंगलयान के मंगल की कक्षा में प्रवेश करने से भारत ने चीन को अंतरिक्ष कार्यक्रम में पछाड़ दिया है.