राष्ट्र

बाध की तस्वीर जान से महंगी पड़ी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: सफेद बाघ की तस्वीर लेना दिल्ली के युवक को महंगा पड़ गया. दिल्ली के चिड़िया घर में तस्वीर खीचने की कोशिश में बाघ के बाड़े में गिरे 12 के छात्र को बाघ ने मार डाला. कहा जाता है कि जंगल के प्राणी, मानव द्वारा बनाई गई व्यवस्था को आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मना करने के बावजूद भी युवक दीवार पर चढ़कर बाघ की तस्वीर खींच रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह बाघ के बाड़े के सूखे खाई में जा गिरा था.

बताया जा रहा है कि पहले 10 मिनट तक बाघ, युवक के पास जाकर उसे घूरता रहा. वहीं, युवक ने हाथ जोड़कर बाघ से माफी मांगने की नाकाम कोशिश की जिसे बाघ समझ न पाया. इसी समय किसी ने बाघ का ध्यान बंटाने के लिये उस पर पत्थर फेंका जिससे कुपित होकर बाघ ने युवक को मार डाला.

वहीं, दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के क्यूरेटर आरए खान ने कहा, “युवक खुद बाघ के पिंजरे में कूदा था. हम उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं.” बाघ ने पहले युवक को दबोचा और उसके बाद उसे मार डाला.

error: Content is protected !!