पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की राजधानी से 77 किलोमीटर दूर धमतरी जिले में डॉक्टरों ने एक महिला के पेट से 8 किलो का ट्यूमर निकाला है. महिला पिछले तीन साल से पेटदर्द से काफी परेशान थी. महिला को स्थानीय बठेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ. प्रफुल्ल कुमार पैकरा ने सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से 8 किलो का ट्यूमर निकाला. डॉक्टर का कहना है कि ऑपरेशन नहीं हुआ होता तो महिला की जान भी जा सकती थी.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बरगांव पचौरी निवासी 55 वर्षीया महिला इतवारी बाई पिछले तीन साल से पेटदर्द से काफी परेशान थी. पिछले तीन माह से वह अपना इलाज कई डॉक्टरों से करा चुकी थी. आखिर में बठेना अस्पताल में इलाज कराने पहुंची.
यहां डॉ. प्रफुल्ल कुमार पैकरा ने महिला का इलाज शुरू किया. डॉक्टर ने उसका सोनोग्राफी कराया, तब पता चला कि महिला के पेट में ट्यूमर है. डॉ. पैकरा ने अपने अनुभव के आधार पर महिला का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से 8 किलो का ट्यूमर निकाला.
डॉ. पैकरा ने कहा कि अगर इस महिला का ऑपरेशन नहीं होता तो उसका पेट फट सकता था, जिससे उसकी जान भी जान सकती थी.