छत्तीसगढ़ में धीमा मतदान
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की अंतागढ़ विधानसभा सीट पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शुरुआती घंटों में मतदान की गति धीमी रही. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया की शुरुआत के कुछ घंटों में 1.51 लाख में से करीब 18 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
बीते 30 अगस्त को 10 उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस ले लेने के बाद अब चुनाव में दो उम्मीदवार आमने सामने हैं. क्षेत्र में कुल 202 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान की प्रक्रिया अपराह्न तीन बजे तक जारी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम उसेंडी के लोकसभा चुनाव में कांकेर सीट से विजयी होकर संसद पहुंचने और अंतागढ़ सीट छोड़ने के बाद यहां उप चुनाव कराए जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में हमेशा से भाजपा और कांग्रेस के बीच द्विपक्षीय प्रतिस्पर्धा रही है.