देश विदेश

पाकिस्तान: मस्जिद की छत ढही, 10 मरे

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के लाहौर शहर में मंगलवार को एक मस्जिद की छत ढह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. वहीं कई अन्य मलबे में दबे हुए हैं. मीडिया रपट से यह जानकारी मिली. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक्सप्रेस टेलीविजन के हवाले से कहा, “पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के दारोगावाला इलाके में स्थित एक मस्जिद में 30 से ज्यादा लोग नमाज अदा कर रहे थे. इस दौरान अचानक मस्जिद की छत ढह गई.”

मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव दल और स्थानीय निवासी मलबा हटाने के काम में लगे हैं.

घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बचाव कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है, क्योंकि रास्ता संकरा होने की वजह से भारी मशीनों को यहां नहीं लाया जा सकता.

दुर्घटना के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य चलाने का निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में मंगलवार को कहा कि भारी बारिश के कारण देश के विभिन्न भागों में हुई घटनाओं में 203 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं.

error: Content is protected !!