रायपुर का मरीन ड्राइव होगा वाई-फाई जोन
रायपुर | छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा का मरीन ड्राइव जोन अगले माह से वाई-फाई की सुविधा से युक्त होगा. इससे इस इलाके में आते ही मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. हालांकि, मुफ्त वाई-फाई की सुविधा केवल कुछ माह तक ही मिलेगी उसके बाद इसके लिये शुल्क लिया जायेगा.
शुरुआत में इस जोन में आते के बाद अपना मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा, जिसके बाद से वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा. उसके बाद से इस जोन में आते ही मोबाईल, लैपटाप, स्मार्टफोन तथा अन्य डिवाइस को इंटरनेट की क्नेक्टिविटी मिलने लगेगी.
अधिकारी इसे रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की ओर एक कदम बता रहें हैं. भविष्य में रायपुर के अन्य क्षेत्रों में वाई-फाई सेवा का विस्तार किया जायेगा. इसके लिये सर्वे का काम पूरा हो गया है तथा जल्द ही सर्वर लगा लिया जायेगा.