एयरटेल अफ्रीका में दूरसंचार टॉवर बेचेगी
नई दिल्ली | एजेंसी: देश की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह अफ्रीका के छह देशों में अपने 3,500 टॉवर एक अन्य कंपनी ईटन टॉवर्स को बेच देगी. इसके बाद उन टॉवरों को वापस किराए पर लेगी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने ईटन टॉवर्स के साथ इस बाबत एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
कंपनी ने कहा कि वह ईटन टॉवर्स को जो टॉवर बेचेगी, उन्हें वापस 10 साल के अनुबंध के साथ किराए पर लेगी.
भारती एयरटेल अपना विदेशी कारोबार अपनी सहायक कंपनी भारती एयरटेल इंटरनेशनल बी वी बीएआईएन के जरिए चलाती है.
इस सौदे से ईटन टॉवर्स के टॉवरों की संख्या अफ्रीका के सात देशों में 5,000 से अधिक हो जाएगी.
बयान के मुताबिक, “इस सौदे से एयरटेल अपने मुख्य कारोबार और ग्राहकों पर अधिक ध्यान दे सकेगी, अपना कर्ज घटा पाएगी और अधोसंरचना पर लगातार होने वाले खर्च को कम कर पाएगी.”
इस सौदे को हालांकि संबंधित देशों की नियामकीय व्यवस्था की मंजूरी की जरूरत होगी.
बयान में यह नहीं बताया गया है कि यह सौदा कितने में हुआ है.