राष्ट्र

देश को समर्पित शिक्षकों की जरूरत: राष्ट्रपति

नई दिल्ली | एजेंसी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कहा कि देश को ज्यादा योग्य और समर्पित शिक्षकों की जरूरत है. छात्रों को सहिष्णुता, शुचिता एवं धर्मनिरपेक्षता जैसे मूल्यों को पढ़ाए जाने की जरूरत है. शिक्षकों को यहां राष्ट्रीय पुरस्कार देते हुए राष्ट्रपति ने कहा, “भारत को आज शिक्षा का मानक एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करने की इच्छा रखने वाले योग्य शिक्षकों की जरूरत है. शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर उठाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है.”

राष्ट्रपति ने कहा, “वर्तमान दौर में विश्व के सामने हिंसा, आतंकवाद, पर्यावरण क्षरण जैसी चुनौतियां हैं..ऐसे में विश्व को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए बच्चों को सच्चाई, सहिष्णुता, शुचिता, धर्मनिरपेक्षता एवं समग्रता का पाठ पढ़ाने की जरूरत है.”

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को सूचना व संचार प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना चाहिए और तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बिठाना चाहिए.

error: Content is protected !!