दिल्ली में भाजपा विधायक पर हमला
नई दिल्ली | एजेंसी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के विधायक जितेंद्र सिंह शंटी पर बुधवार को हमला किया गया. उन पर उनके ही घर के बाहर तीन बार गोली चलाई गई, हालांकि वह इसमें बाल-बाल बच गए. पुलिस के अनुसार, शंटी पर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में उनके घर के बाहर सुबह करीब छह बजे हमला किया गया. शंटी शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं.
पुलिस के अनुसार, हेल्मेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने शंटी के घर की घंटी बजाई और उन्हें कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर के लिए घर से बाहर बुलाया.
शंटी कागजातों को देख रहे थे, इसी बीच एक कागज जमीन पर गिर पड़ा.
शंटी ने कहा, “कुछ कागजात जमीन पर गिर गए और जब मैंने उन्हें उठाकर ऊपर देखा तो हमलावर को खुद पर पिस्तौल ताने देखा. इससे पहले कि वह मुझपर गोली चलाता, मैंने उसकी बांह पकड़ ली. इस बीच मैंने उसे धक्का दे दिया और कमरे की तरफ भागा.”
शंटी जब कमरे की ओर भाग रहे थे तो हमलावर ने उन पर तीन गोली चलाई गई, हालांकि कोई गोली शंटी को नहीं लगी और वह बच गए.
घर के भीतर पहुंचकर उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. इसके बाद हमलावर एक मोटरसाकिल पर सवार हो गया, जिस पर उसके साथी उसका इंतजार कर रहे थे.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “हमें खाली कारतूस मिले हैं.”
वहीं, शंटी ने कहा, “मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है.”
यह पूरा घटनाक्रम उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद है.