राष्ट्र

काला धन: राजनाथ के आवास पर NSUI का प्रदर्शन

नई दिल्ली | एजेंसी: काले धन की वापसी के लिये किये गये वादे को पूरा न करने के कारण कांग्रेस संगठन ने राजनाथ सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया. पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर मध्य दिल्ली के पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

कांग्रेस की युवा ईकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के लगभग 50 सदस्यों ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने गृह मंत्री से चुनाव के दौरान किए गए उस वादे को पूरा करने की मांग की, जिसमें उन्होंने सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर काला धन वापस लाने की बात कही थी.

एनएसयूआई के अध्यक्ष रोजी एम. जॉन ने संवाददाताओं से कहा, “जब वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तो 17 अप्रैल को महराष्ट्र में एक चुनावी रैली में कहा था कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो पार्टी विदेशी बैंकों में जमा काले धन को 100 दिनों के अंदर वापस लाएगी. लेकिन अब तक तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.”

मोदी सरकार के गठन को बुधवार को 100 दिन पूरे हो रहे हैं.

error: Content is protected !!