राष्ट्र

महीने में 1 सिलिंडर जरूरी नहीं

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उपभोक्ताओं को हर महीने केवल एक ही सिलिंडर मिलने वाला प्रावधान खत्म कर दिया. उपभोक्ता वर्ष भर में कभी भी सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर ले सकेंगे. दूरसंचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “आज की बैठक के दौरान मंत्रिमंडल इस नतीजे पर पहुंची कि इस प्रणाली से लोगों को परेशानी हो रही है. किसी महीने लोगों को एक सिलिंडर ज्यादा पड़ जाता है, तो त्योहारों के मौसम में कम.”

उन्होंने कहा, “लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर फैसला लिया गया कि वे वर्ष भर में कभी भी सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर ले सकते हैं.”

इसके बाद पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सरकार के इस निर्णय से एलपीजी के उन वास्तविक उपभोक्ताओं की मुश्किलें कम होंगी, जिनकी गैस की खपत महीने में एक सिलिंडर नहीं है.”

error: Content is protected !!