राष्ट्र

योगी के वीडियो पर विवाद

गोरखपुर | संवाददाता: भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ के टेप ने नई मुश्किल पैदा कर दी है. लव जिहाद के नाम पर हंगामा खड़ी कर रही पार्टियां योगी आदित्यनाथ का टेप सामने आने के बाद चुप हैं. हालांकि आदित्यनाथ का कहना है कि इस टेप की फोरेंसिक जांच की जानी चाहिए. ये और बात है कि आदित्यनाथ यह कहने से अब तक बच रहे हैं कि टेप गलत है या सही है.

इस टेप में आदित्यनाथ का बयान है कि ‘हमलोगों ने इस परंपरा को स्वीकार किया है. किसी भी समय में…कोई भी धर्मपरिवर्तन करेगा. अगर वह हिंदू बनेगा हम उसे स्वीकार करेंगे. उसकी शुद्धि करवाएंगे. उसको अपनाएंगे. एक नई जाति का निर्माण कर देंगे. हम लोगों ने तय कर रखा है कि अगर वो एक हिंदू बालिका को ले जाएंगे तो हम कम से कम 100 मुस्लिम बालिकाओं को हिंदू बना देंगे.’

इस टेप के सामने आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मीडिया को बिना किसी जांच के यह वीडियो नहीं दिखाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वे इस पर कोई सफाई नहीं देने वाले हैं. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने पूरे मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.

error: Content is protected !!