छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मछुआरों को नाव और जाल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन सालों में 1256 मछुआरों को जाल तथा नाव खरीदने के लिये अनुदान दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2011-12 में 250, वर्ष 2012-13 में 553 तथा वर्ष 2013-14 में 453 मछुआरे इस योजना से लाभान्वित हुए.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के मछली पालन विभाग द्वारा मछुआरों को जाल व नाव खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. यह योजना वर्ष 2007-08 से शुरू हुई है.

छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत मछुआरों को सात हजार रूपए के जाल व तीन हजार रूपए की नाव दी जाती है. मछली पालन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पूरी की पूरी दस हजार रूपए की राशि मछुआरों को केवल जाल खरीदने के लिए भी दी जा सकती है.

error: Content is protected !!