राष्ट्र

भारत से बात करेगा पाकिस्तान: बासित

नई दिल्ली | एजेंसी: पाक उच्चायुक्त ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान, भारत से बात करना चाहता है. भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद बुधवार को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि उनका देश दोनों पक्षों के बीच बातचीत को लेकर प्रतिबद्ध है और इसे पटरी से उतरने नहीं देगा. बासित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैं बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपनी प्रतिबद्धता और दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के दृष्टिकोण के साथ है. यह भारत और पाकिस्तान के लिए साथ मिलकर काम करने का समय है, न कि लड़ने का.”

भारत ने बासित की कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात को लेकर सोमवार को विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी.

बासित ने कहा, “हम इस प्रक्रिया को किसी भी तरह पटरी से नहीं उतरने देंगे. पाकिस्तान इस प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध है.”

उन्होंने कहा, “मैं और पाकिस्तान इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारत इस प्रक्रिया को एक-दूसरे के लिए लाभदायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.”

error: Content is protected !!