बस्तर

दंतेवाड़ा में माओवादी हमला

दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गये हैं. जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुकमा जिले के जगलगुंडा से कल सीआरपीएफ के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. मंगलवार की सुबह जब जवानों की वापसी हो रही थी तब माओवादियों ने कोडेनार गांव के पास उन पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें तीन जवान घायल हो गए.

इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद माओवादी भागने में सफल रहे. इस हमले में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये फिलहाल पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के अनुसार इस घटना के बाद से इलाके में पुलिस ने अपनी गश्त तेज़ कर दी है. अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर रवाना किया गया है.

बस्तर के इलाके में पिछले दो महीने से लगातार पुलिस गहन अभियान चला रही है और पुलिस का दावा है कि अब तक सैकड़ों माओवादी या तो गिरफ्तार किये गये हैं या उन्होंने आत्म समर्पण किया है. इधर माओवादियों ने दावा किया है कि पुलिस ग्रामीणों को माओवादी बता कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.

error: Content is protected !!