देश विदेश

इराक में 80 यजीदी का नरसंहार

बगदाद | एजेंसी: इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उत्तरी इराक के एक गांव में यजीदी मत को मानने वाले कम से कम 80 लोगों की हत्या कर दी है. इसके साथ ही आतंकवादियों ने महिलाओं एवं बच्चों का अपहरण कर लिया. इस आशय की जानकारी शनिवार को मीडिया में दी गई है.

बीबीसी के मुताबिक, वरिष्ठ कुर्दिश नेता होशयार जेबारी ने कहा कि आईएस के आतंकवादियों ने पुरुषों को दो वर्गो में बांट कर हत्या कर दी. आतंकवादी शुक्रवार को कावजू में हिंसक दस्ते के रूप में पहुंचे थे.

बाद में अमरीकी ड्रोन हमले में एक दूसरे गांव के समीप आतंकवादियों के दो वाहन नष्ट हो गए.

आतंकवादियों ने कथित रूप से पुरुषों से इस्लाम कबूल करने या फिर मौत चुनने का फरमान दिया.

हाल तक इराक के विदेश मंत्री रहे होशयार जेबारी ने हमले की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि सालहिएह गांव के समीप अमेरिकी ड्रोन हमले के निशाने पर दो वाहन थे.

अमरीकी सेना ने सिंजर में शुक्रवार की सुबह आईएस के दो वाहन नष्ट किए जाने की पुष्टि की है. कुर्दिश सैनिकों की इस सूचना के बाद कि आतंकवादी नागरिकों पर हमले कर रहे हैं, अमरीकी सेना ने हमला किया.

एक यजीदी सांसद महमा खालिद ने कहा कि एक घंटे तक नरसंहार चला.

error: Content is protected !!