कोरबा में तिरंगे का अपमान
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में उल्टा तिरंगा झंडा फहरा दिया गया. कोरबा के दीपका स्थित ईस्ट पांइट इंग्लिस मिडियम स्कूल में तिरंगे को उलटा फहराया गया. जब इस लापरवाही के संबंध मे स्कूल के प्रिसंपल केपी नाग से सवाल किया गया तो जल्दबाजी में गलती होना कबूल किया.
इसी तरह से कोरबा शहर में स्थित कोरबा कंम्प्यूटर कालेज में फ्लेग कोड आफ इंडिया का उल्लंघन हुआ यहां तिरंगे को जिस पाईप में फहराया गया हैं उसकी लंबाई महज 10से 12 फीट ही हैं. गौरतलब है कि फ्लेग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार इसकी लंबाई 18 से 22 फीट होनी चाहिये. सबसे हैरत की बात यह है कि इस कालेज में ध्वजारोहण कोरबा सांसद द्वारा किया गया.
तिरंगे के दोनों ही मामलो में सवाल यहां उठता हैं कि कोरबा के संस्थानो में कल के भविष्य कहलाने वाले बच्चो को कैसी शिक्षा दी जा रही. इस घोर लापरवाही से अंदाजा लगाया जा सकता हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस लापरवाही पर दोनों संस्थानो पर क्या कारवाई करता हैं.