राष्ट्र

शारदा घोटाला: 28 स्थानों पर छापा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: सीबीआई ने शारदा चिट फंड घोटाला मामले में 28 स्थानों पर छापा मारा है. जिसमें एक पूर्व मंत्री का घर भी शामिल है. गौरतलब है कि शारदा चिट फंड घोटाले 10 हजार करोड़ का है.

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, “करोड़ों रुपये के इस चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता, दिल्ली, गुवाहाटी और ओडिशा में 28 स्थानों पर छापेमारी जारी है. इसमें कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री मातंग सिंह का घर भी शामिल है.”

अधिकारी ने कहा कि शारदा समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक सुदीप्तो सेन के घर पर भी छापा मारा गया.

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर इस मामले में सीबीआई ने अब तक 48 मामले दर्ज किए हैं. इनमें चार पश्चिम बंगाल के हैं और 44 ओडिशा के हैं.

सर्वोच्च न्यायालय ने मई 2014 में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को दी थी और राज्य सरकारों से उन्हें मदद करने के लिए कहा था.

error: Content is protected !!