कलारचना

अभिषेक ने पहले लिट्टी-चोखा चखा

पटना | एजेंसी: पटना जाये तथा वहां के लिट्टी-चोखा के स्वाद से मरहूम रह जाये ऐसा अभिषेक बच्चन को मंजूर नही है. इसीलिये प्रो कबड्डी लीग में अपनी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का हौसला अफजाई करने पहुंचे फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि पटना पहुंचते ही उन्होंने लिट्टी-चोखा का आनंद उठाया.

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में उन्होंने शनिवार को खेले गए तेलगू टाइटंस और पिंक पैंथर्स के बीच खेले गए मैच का जमकर आनंद उठाया. पूरे खेल के दौरान कभी चिंतित भी हुए तो कभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए तालियां भी बजाई.

मैच के हॉफ टाइम के दौरान उन्होंने कहा, “सुबह पटना पहुंचा हूं और आते ही बिहार का प्रसिद्घ लिट्टी-चोखा का मजा लिया.”

उन्होंने कहा, “हमे पटना बहुत अच्छा लगता है.”

बच्चन ने पटना के दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम को पटना में दर्शकों द्वारा काफी सपोर्ट मिला है. उन्होंने पटनावासियों से जयपुर आने की अपील करते हुए कहा कि जयपुर चरण में मैच देखने के लिए जयपुर आएं और उनकी टीम का हौसला बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी लीग ने कबड्डी के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया है.

उल्लेखनीय है कि बिहार का लिट्टी-चोखा काफी प्रसिद्घ माना जाता है.

error: Content is protected !!