विविध

संजय दत्त को नहीं चाहिए माफी

मुंबई बम विस्फोट मामले में सुप्रीम कोर्ट से 5 साल की सज़ा पाए अभिनेता संजय दत्त ने कहा है कि वे इस फैसले का सम्मान करते हैं और आत्मसमर्पण कर जेल जाने को तैयार हैं. मीडिया के सामने आंसू बहाते हुए संजय ने कहा कि उनके पास बहुत कम वक्त है और उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे माफी की अपील नहीं करेंगे और न ही पुनर्विचार याचिका दर्ज करेंगे.

उधर भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने कहा है कि भले ही संजय माफी के लिए याचिका दायर न करें वे खुद संजय के लिए माफी की मांग करेंगे. वहीं संजय ने कहा कि उन्हें माफी नहीं चाहिए और इस मुद्दे पर बहस बंद हो जानी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को पाँच साल कैद की सज़ा दी थी. इस मामले में संजय पर अवैध रूप से एके-47 जैसे घातक हथियार रखने के आरोप थे.

संजय दत्त को सज़ा सुनाए जाने के बाद से ही जस्टिस काटजू, दिग्विजय सिंह, ममता बनर्जी, शत्रुघ्न सिन्हा, जया बच्चन, अमर सिंह और बॉलीवुड के कई अभिनेता उन्हें माफी दिए जाने की मांग कर रहे है.

error: Content is protected !!