बाज़ार

ओपेक ने बढ़ाये तेल मूल्य

वियना | एजेंसी: ओपेक ने तेल के मूल्य बढ़ाना शुरु कर दिया है, यदि अमरीका इराक पर हमला करता है तो तेल के मूल्यों के और बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के 12 कच्चे तेलों के बास्केट की कीमत गुरुवार को 102.23 डॉलर प्रति बैरल रही, जिसकी कीमत इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को 102.05 डॉलर प्रति बैरल थी. यह जानकारी ओपेक सचिवालय की ओर से दी गई.

सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नए ओपेक संदर्भ बास्केट में शामिल हैं- सहारन ब्लैंड-अल्जीरिया, गिरासोल-अंगोला, ओरिएंट-इक्वाडोर, ईरान हेवी-ईरान, बसरा लाइट-इराक, कुवैत एक्सपोर्ट-कुवैत, एस सिदर-लीबिया, बोनी लाइट-नाइजीरिया, कतर मरीन-कतर, अरब लाइट-सऊदी अरब, मुरबन-संयुक्त अरब अमीरात और मेरी-वेनेजुएला.

ओपेक के इस तेल के मूल्य बढ़ाने का असर भारत पर पड़ सकता है.

error: Content is protected !!