स्नोडेन को रूस में 3 साल शरण मिली
मास्को | एजेंसी: अमरीका को नाको चने चबवा देने वाल स्नोडेन और तीन साल तक रूस में रह सकता है. रूस ने अमरीका की खुफिया एंजेसी के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन के देश में तीन साल के अतिरिक्त शरण को मंजूरी दे दी है. उनके वकील ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एनोटोली कुचेरेना ने प्रेस सम्मलेन के दौरान कहा, “उन्हें तीन साल का अतिरिक्त शरण मिल गया है, जिसकी शुरुआत एक अगस्त से हो रही है.”
रसियन फेडरल माइग्रेशन सर्विस ने 30 वर्षीय स्नोडेन को एक अगस्त 2013 को एक साल के शरण की अनुमति दी थी.
शरण की अवधि एक जुलाई को समाप्त हो गई थी.
कुचेरेना ने कहा कि स्नोडेन भविष्य में रूस की नागरिकता के लिए आवेदन दे सकते हैं.
उन्होंने कहा, “वह देश के बाहर जाने और विदेशों में भ्रमण के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन इसकी अवधि तीन माह से अधिक नहीं होगी. कानून के तहत इस स्थिति में शरण की अवधि समाप्त कर दी जाएगी.”
अमरीका के उच्च स्तरीय खुफिया अभियान प्रिज्म की जानकारी का खुलासा करने की वजह से स्नोडेन के खिलाफ तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं. स्नोडेन को रूस में और तीन साल के लिये शरण देने से रूस-अमरीकी रिश्तों में और तनाव बढ़ने की आशंका है.