राष्ट्र

भारतीय जवान को कल लौटाएगा पाक

नई दिल्ली | संवाददाता: पाकिस्तान सेना चिनाब नदी में बह गये जवान को कल भारत को लौटाएगा. अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान ने इमरजेंसी फ़्लैग मीटिंग में भारतीय अधिकारियों को भरोसा दिलाया है कि इस सैनिक को सुरक्षित लौटा दिया जाएगा.

भारत के बीएसएफ़ के आईजी एस एस तोमर के अुसार भारतीय जवान सत्यशील यादव अखनूर में गश्त लगाते हुए उफनती चिनाब नदी में बह गए थे. पाकिस्तानी रेंजरों ने उन्हें देखा. उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी अधिकारी हमारे सैनिक को सुरक्षित लौटाने पर राज़ी हो गए. लेकिन उन्हें कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. हम इसे लेकर कोई टकराव की स्थिति नहीं देखते.”

इससे पहले पाकिस्तानी अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि उन्होंने भारतीय सीमा सुरक्षा बल के एक सैनिक को गिरफ़्तार किया है जिसने बुधवार को बजवाट सेक्टर के सियालकोट के कुलैल गांव में सीमा पार की थी. ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी टीवी चैनलों ने ख़बर दी थी कि एक भारतीय सैनिक को चिनाब रेंजर्स ने हिरासत में लिया है और उसे पूछताछ के लिए अज्ञात जगह ले जाया गया है.

error: Content is protected !!