देश विदेश

इबोला के कारण नाइजीरिया में आपातकाल

लागोस | समाचार डेस्क: नाइजीरिया की सरकार ने देश में इबोला के प्रकोप को देखते हुए राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री ओन्येबूची चूकवू ने कहा कि देश की राजधानी अबूजा में इबोला के प्रकोप पर बुधवार को प्रतिनिधि सभा की स्वास्थ्य मामलों पर समिति ने बैठक बुलाई.

उन्होंने कहा कि नाइजीरिया के छह लोगों में इबोला विषाणु होने की पुष्टि हुई, जिसमें से एक की मंगलवार को मौत हो गई. अन्य पांच लोगों का इलाज किया जा रहा है.

मंत्री ने कहा कि दुनिया में हर व्यक्ति इबोला की जोखिम के जद में है. नाइजीरिया के अनुभव ने इबोला बीमारी को लेकर दुनिया की आंखें खोल दी हैं.

उन्होंने कहा कि इस बात के कोई अनुभवजन्य साक्ष्य नहीं मिले हैं कि कोला नट इस अति संक्रामक बीमारी को रोकने या उसके इलाज में सक्षम है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इस बीमारी के 40 सालों के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा प्रकोप है, जिसमें पश्चिमी अफ्रीका के चार देशों गिनी, लाइबेरिया, नाइजीरिया और सिएरा लियोन में 1,711 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 932 लोगों की मौत हुई है.

error: Content is protected !!