गरीब प्रदेश का करोड़पति मंडी सचिव
शिवपुरी | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश गरीब है या नहीं इस पर बहस हो सकती है परन्तु इसके कर्मचारी करोड़पति हैं इसमें कोई शक नहीं है. मंगलवार को लोकायुक्त की टीम की छापेमारी में शिवपुरी जिले में हजारों की पगार पाने वाला कृषि उपज मंडी का सचिव भी करोड़पति निकला है.
लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार की सुबह बैराड कृषि उपज मंडी के सचिव योगेंद्र भार्गव के कोलरस स्थित आवास पर दबिश मारी. लोकायुक्त की दिनभर चली कार्यवाही में भार्गव के निवास से 10 किलो चांदी, 15 तोला सोना सहित नकदी मिला है. इसके अलावा भूमि की रजिस्ट्री के कागजात भी मिले.
लोकायुक्त के निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान के अनुसार, भार्गव के आवास से मिली नकदी, जेवरात के अलावा दस्तावेजों के आधार पर कुल संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आंकी गई है. टीम भार्गव के बैंक लॉकर को भी खंगालेगी.