बाज़ार

आरबीआई के गवर्नर जेटली से मिले

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की. यह मुलाकात मंगलवार को होने वाली दुमाही मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले हुई है. यहां बैठक के बाद राजन ने कहा, “मैंने वित्त मंत्री के साथ आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की.”

माना जा रहा है कि मंगलवार की नीति समीक्षा घोषणा में रिजर्व बैंक मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.

राजन ने मौजूदा कारोबारी साल के आखिर तक उपभोक्ता महंगाई दर को घटाकर आठ फीसदी लाने और अगले कारोबारी साल के आखिर तक इसे घटाकर छह फीसदी तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

जून में हुई पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा घाषणा में रिजर्व बैंक ने रेपो दर को आठ फीसदी पर बरकरार रखा था. रेपो दर वह दर है, जिस पर रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को छोटी अवधि का ऋण देता है.

रिजर्व बैंक ने सांविधिक तरलता अनुपात को 0.5 फीसदी घटाकर 23 फीसदी कर दिया था, जिससे बैंकों को कुल 40 हजार करोड़ रुपये अपने पास रखने की सुविधा मिली. इससे वे पहले की अपेक्षा अधिक कर्ज दे सकते हैं.

error: Content is protected !!