छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सिंचाई जलाशय भरे

रायपुर | संवाददाता: देर से ही सही परन्तु मानसून ने छत्तीसगढ़ में सिंचाई के लिये अच्छा काम किया है. छत्तीसगढ़ में मानसून की लगातार अच्छी बारिश के फलस्वरूप प्रदेश के प्रमुख 42 सिंचाई जलाशयों में अब तक औसत रूप से 80 फीसदी से ज्यादा पानी भर गया है.

शुक्रवार सुबह आठ बजे तक की स्थिति में इनमें पांच हजार 52 मिलियन घन मीटर पानी भर जाने की जानकारी छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग के राज्य डाटा सेन्टर से मिली है.

छत्तीसगढ़ के डाटा सेन्टर के अधिकारियों ने बताया कि इन सभी जलाशयों में छह हजार 266.839 मिलियन घन मीटर पानी जमा होने की क्षमता है. मिनी माता बांगों जलाशय में निर्धारित क्षमता का 84 फीसदी पानी भर चुका है.

इसी प्रकार गंगरेल जलाशय 84.48 फीसदी, तांदुला जलाशय 87.87 फीसदी, खारंग जलाशय 86.13 फीसदी तथा मनियारी जलाशय 98.39 फीसदी भर चुका है.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि बालोद जिले का खरखरा जलाशय, कांकेर जिले का परालकोट जलाशय, कबीरधाम जिले का क्षीरपानी, सरोदा और सूतियापाट जलाशय,रायगढ़ जिले का केदार नाला और किनकारी जलाशय तथा राजनांदगांव जिले का रूसे जलाशय लबालब भर गए हैं.

error: Content is protected !!