सार्वजनिक मंदिर को बेचने की कोशिश
बेमेतरा | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा शहर में स्थित एक मंदिर को बेचे जाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. वार्ड 12 में निजी जमीन पर निर्मित साईं मंदिर को देवेंद्र मिश्रा ने जमीन सहित बेच दिया है. मगर इसका विरोध शुरू हो गया है. बेमेतरा नगर पालिका के अध्यक्ष ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एसडीएम जीवन सिंह राजपूत से रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की है.
नगर पालिका अध्यक्ष आशीष छाबड़ा ने बताया कि नगर के वार्ड 12 में निजी जमीन पर स्थित मंदिर का निर्माण देवेंद्र मिश्रा ने सार्वजनिक रूप से राशि एकत्र कर कराया था, जिसे बेचे जाने की खबर मिली है.
उन्होंने कहा, “यह सूचना वार्ड पार्षद से मिली. हम वार्डवासियों के साथ एसडीएम से मिले और उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया. हमने उनसे रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की है.”
वहीं, एसडीएम का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच की जाएगी. फिलहाल उस जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जाएगी.
पार्षद विकास भुवाल ने बताया कि मंदिर का निर्माण सार्वजनिक तौर पर नगरवासियों से सहयोग राशि लेकर किया गया है, जिसे संचालक देवेंद्र मिश्रा ने बेच दिया. किसी खरीदार से बयाना ले लिए जाने की सूचना मिलने के बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है.