राष्ट्र

प्रधानमंत्री मोदी का जोर उपज बढ़ाने पर

नई दिल्ली | एजेंसी: प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों से देश में जल्द पकने वाले उपजों को बढ़ाने के लिये कहा है. इसी के साथ उन्होंने मंगलवार को कहा कि बढ़ती मांग पूरी करने के लिए देश में प्रति हेक्टेयर कृषि उपज बढ़ाने की जरूरत है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के एक समारोह में मोदी ने कहा, “देश में भूमि नहीं बढ़ने वाली है, इसलिए हमें प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ानी होगी.”

उन्होंने कहा कि जो फसल 45 दिनों में पकती है, उसके 35 दिनों में पकने का तरीका खोजा जाना चाहिए, साथ ही यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि उसकी गुणवत्ता में कमी न आए.

उन्होंने कहा कि कम पानी से अधिक उपज के तरीके खोजे जाने चाहिए.

मोदी ने कहा, “मौसम चक्र में बदलाव को देखते हुए जल चक्र का वैज्ञानिक प्रबंधन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.”

उन्होंने वैज्ञानिकों से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने का सुझाव दिया.

उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में हुए प्रयोगों को खेत तक पहुंचाने के उपाय ढूंढ़े जाने चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे लिए अब चुनौती यह है कि जो प्रयोगशाला में हो रहा है, उसे खेत और किसानों तक कैसे पहुंचाया जाए.”

उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय रेडियो स्टेशन का संचालन कर सकते हैं, जिसमें आस-पास के क्षेत्र में कृषि संबंधी ज्ञान का प्रचार-प्रसार किया जा सकता है.

error: Content is protected !!