राजनांदगांवरायपुर

राजनांदगांव में बनेंगे प्री-मेट्रिक छात्रावास

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव जिले में 12 प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक एवं कन्या छात्रावास भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2014-15 के प्रथम अनुपूरक बजट में 10 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी गई इस राशि से राजनांदगांव जिले के जिन स्थानों पर छात्रावास भवन बनाए जाएंगे इनमें विकासखंड डोंगरगढ़ में प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास लालबहादुर नगर और प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास चिचोला, विकासखंड मोहला में प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मोहला है.

इसके अलावा विकासखंड मानपुर में प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मानपुर, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास नेड़गांव, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोहका, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास खड़गांव, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास औंधी, प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कुम्हारी और प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोसमी तथा विकासखंड चौकी में प्री-मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास आतरगांव शामिल हैं.

error: Content is protected !!