जल्द आयेगा काला धन वापस: जेटली
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि काला धन देखने के लिये अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शुक्रवार को लोकसभा में वित्त विधेयक पर चल रही चर्चा के दौरान जेटली ने कहा, “मुझे विश्वास है कि काले धन की देश में वापसी देखने के लिए आपको अधिक लंबा इंतजार नहीं करना होगा.” लोकसभा में शुक्रवार को वित्त विधेयक ध्वनि मत से पारित हो गया.
जेटली ने कहा, “हमारी सरकार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है. यदि एसआईटी कोई कदम उठाना चाहेगी, तो हम उसे पूरा सहयोग देंगे. जो भी सूचना हमें मिल रही है, उसे हम सर्वोच्च न्यायालय को भी दे रहे हैं.”
वित्त मंत्री ने कहा कि यह पूरे देश की चिंता का विषय है और हर एजेंसी को इस दिशा में यथा संभव योगदान करना चाहिए.
अनौपचारिक अनुमानों के मुताबिक विदेशी बैंकों में 462 अरब डॉलर से 14 खरब डॉलर तक काला धन जमा हो सकता है.
उन्होंने कहा, “क्षेत्राधिकार के सवाल पर उलझने की जरूरत नहीं है कि यह अदालत का विषय है या हमारा विषय.” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव में विदेशों में जमा काला धन वापस लाने की बात कही थी. वित्त मंत्री का पद भार संभालते ही अरुण जेटली ने इसके लिये टास्क फोर्स का गठन कर दिया है.