स्वास्थ्य

गर्भावस्था में ख्याल रखेगा यह एप्प

न्यूयार्क | एजेंसी: यदि आप गर्भवती हैं और घर बैठे अपने होने वाले बच्चे की देखभाल के नुस्खे जानना चाहती हैं, तो यह मोबाइल एप्प ग्लो नेचर है. यूक्रेन मूल के कंप्यूटर वैज्ञानिक और पेपाल के संस्थापक मैक्स लेवचिन ने यह एप्प विकसित किया है और यह गर्भवती महिलाओं की मदद के लिए बनाया गया है, जिससे गर्भ में पल रहे शिशु और खुद की देखभाल करने में आसानी होगी.

यह एप्प महिलाओं को गर्भस्थ शिशु की सही देखभाल की आवश्यक जानकारियां देता है.

यह एप्प मोबाइल के माध्यम से माता-पिता बनने वाले जोड़ों को अपने अनुभव दूसरों के साथ साझा करने का भी मंच प्रदान करता है.

ग्लो नेचर की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार, “ग्लो नेचर बेहद खूबसूरती से तैयार किया गया एक मोबाइल एप्प है, जो आपको गर्भावस्था के दौरान प्रशिक्षित करता है.”

एक बार ग्लो नेचर एप्प से जुड़ने के बाद उपभोक्ता स्त्री अपनी हर दिन की गतिविधियां, बदलावों, लक्षणों और अनुभवों को रिकॉर्ड कर सकती है, जिसके आधार पर जरूरत पड़ने पर यह एप्प गर्भवती महिला को डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह भी देता है.

error: Content is protected !!