देश विदेश

तालिबान का आत्मघाती हमला, काबुल में 15 मरे

काबुल | समाचार डेस्क: मंगलवार को काबुल में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 15 लोग मारे गये हैं. जिसमें 3 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इस आत्मघाती हमले में 6 नागरिको के घायल होने की खबर है. मृतको में अमरीकी सैनिक सलाहकार भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को नशा-विरोधी पुलिस बल की इमारत में आत्मघाती हमला किया गया. विस्फोट सुबह लगभग 6.30 बजे काबुल हवाई अड्डे के पास आंतरिक मंत्रालय के परिसर में हुआ.

अफगानी अधिकारियों ने बताया, “हमले में अफगानिस्तान मंत्रालय के नशा-विरोधी विभाग के तीन विदेशी सलाहकार मारे गए.” हमले के बाद तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. तालिबान की मांग है कि इस साल के अंत तक अफ़गानिस्तान में तैनात अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल वहाँ से वापस चले जाये.

अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने कथित तौर पर अफगानिस्तान खुफिया पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी.

error: Content is protected !!