कांकेरबस्तर

परीक्षा में देर, हंगामा

कांकेर| संवाददाता: स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों के लिये रविवार को हो रहे परीक्षा में दो घंटे देर होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. परीक्षा केन्द्र में प्रश्नपत्र व ओएमआर सीट नहीं पहुंचने के कारण परीक्षा दो घंटे देर से पांच बजे शुरू हो सकी.
निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू नहीं किए जाने से परीक्षार्थियों ने परीक्षा में देरी होने का कारण जानना चाहा लेकिन गोलमोल जवाब मिलने से आक्रोशित परीक्षार्थियों ने सेन्ट माइकल स्कूल में हंगामा कर दिया.

आक्रोशित परीक्षार्थियों का कहना था कि दूरदराज क्षेत्र जैसे पखांजूर, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा, बड़गांव, बांदे क्षेत्र से पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा में देरी होने से उन्हें वापस लौटने के लिए बस नहीं मिलेगी. पहले ही बारिश के कारण परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में दिक्कत उठानी पड़ी है.

वहीं, जिला पंचायत सीईओ कार्तिकेय गोयल ने कहा कि बिजली बंद होने के कारण दूसरी पाली के लिए ओएमआर सीट की छपाई पूरी नहीं हो सकी थी, जिसके कारण देरी हुई.

error: Content is protected !!