देश विदेश

जवाबी कार्यवाही में 4 तालिबानी मारे गये

काबुल | संवाददाता: काबुल में सुरक्षा बलों ने चार तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नजदीकी इमारत पर गुरुवार को तालिबानी आतंकवादियों ने हमला किया.

अधिकारी ने बताया, “हवाईअड्डे के उत्तरी हिस्से के कसाबा इलाके में सुबह 4.30 बजे हथियारबंद आतंकवादियों ने एक इमारत को अपने कब्जे में ले लिया और गोलीबारी तथा रॉकेट से ग्रेनेड दागना शुरू कर दिया.”

हवाई अड्डे पर कई रॉकेट दागे गए हैं और कब्जे में ली गई इमारत के नजदीक दो बड़े विस्फोट हुए हैं.

काबुल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने हवाई अड्डे पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के लिए रॉकेट लांचर और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, “एक आतंकवादी ने परिसर के बाहर कार बम को उड़ा दिया, जहां कई निर्माणाधीन इमारत मौजूद हैं. इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और अन्य आतंकवादियों ने एक इमारत को कब्जे में ले लिया.”

तालिबान प्रवक्ता जाबिउल्ला मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

error: Content is protected !!