मंगलमय हुआ बाजार
मुंबई | एजेंसी: 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी के कारण देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु-2.82 फीसदी, बैंकिंग-2.76 फीसदी, पूंजीगत वस्तुएं-2.23 फीसदी, रियल्टी-2.15 फीसदी और तेल एवं गैस-1.58 फीसदी में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 221.67 अंकों की तेजी के साथ 25,228.65 पर और निफ्टी 72.50 अंकों की तेजी के साथ 7,526.65 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.92 अंकों की तेजी के साथ 25,100.90 पर खुला और 221.67 अंकों यानी 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 25,228.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,254.48 के ऊपरी और 25,020.32 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.15 अंकों की तेजी के साथ 7,491.30 पर खुला और 72.50 अंकों यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 7,526.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,534.90 के ऊपरी और 7,459.15 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 171.22 अंकों की तेजी के साथ 9,044.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 213.54 अंकों की तेजी के साथ 9,856 पर बंद हुआ.
बीएसई के दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं-0.31 फीसदी और सूचना प्रौद्योगिकी-0.17 फीसदी सेक्टरों में गिरावट रही.