पास-पड़ोस

मध्य प्रदेश का क्लर्क करोड़पति

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कार्रवाई से खरगोन जिले के महेश्वर जनपद पंचायत के लिपिक बाबूलाल पटेल के करोड़पति होने का खुलासा हुआ है. यह खुलासा मंगलवार को लोकायुक्त की ओर से उनके आवास पर की गई छापेमारी से हुआ. छापा अभी जारी है. पटेल के पास दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति होने का अनुमान है.

इंदौर के लोकायुक्त को महेश्वर के लिपिक पटेल के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर लोकायुक्त दल ने मंगलवार को उनके महेश्वर तथा इंदौर स्थित आवास पर दबिश दी. प्रारंभिक कार्रवाई में पटेल के पास खरगोन, इंदौर में कई मकान, दुकान व कृषि भूमि होने का पता चला है. कई बैंक खातों व लॉकर का भी पता चला है.

पटेल के पास जो संपत्ति मिली है, उसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.

लिपिक पटेल के आवास पर छापे की कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त का अनुमान है कि पटेल की संपत्ति दो करोड़ से ज्यादा भी हो सकती है.

error: Content is protected !!