खेल

मेस्सी के दीवाने भारतीय

मुंबई | खेल डेस्क: भारत के 50 फीसदी पुरुष अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेस्सी को पसंद करते हैं. जबकि 38 फीसदी महिलाएं मेस्सी को सबसे आकर्षक फुटबालर मानती है. उसी तरह से 49 फीसदी भारतीय चाहते हैं कि 2014 का फुटबाल विश्व कप मेजबान ब्रजील के पास रहे. वहीं, फुटबाल के प्रेमी कोलकाता वासी अर्जेंटीना का समर्थन कर रहें हैं. इस बात का पता एक सर्वे से हुआ है.

वैसे तो परंपरागत तौर पर भारतीय क्रिकेट के दीवाने हैं परन्तु फुटबाल के विश्व कप का खेल ब्राजील में शुरु होते ही भारतीय रात-रात जाग कर फीफा का मैच देख रहें हैं. अगले दिन पान के दुकान से लेकर ऑफिस तक में फुटबाल की ही चर्चा होती रहती है. सर्वे का नतीजा बतलाता है कि 15-15 फीसदी भारतीय अर्जेंटीना और जर्मनी के जीत की आस लगाये बैठे हैं.

यदि शहरों के हिसाब से देखा जाये तो नई दिल्ली और मुंबई में जर्मनी दूसरे स्थान पर है, जबकि कोलकाता ने अर्जेंटीना का समर्थन किया है, जहां 2011 में इस टीम ने साल्टलेक स्टेडियम का दौरा किया था.

error: Content is protected !!